मिशन

मिशन

"भारत बेहतर के योग्य है, और बेहतर सम्भव है"

प्लुरल्स का अजेंडा वर्तमान राजनीति के तौर-तरीक़े का सम्पूर्ण बदलाव है। आज़ादी के सात दशकों के बीत जाने के बाद भी भारत एक विकसित देश नहीं बन पाया है। देश में कई राज्य ऐसे हैं जहां उनका आर्थिक पिछड़ापन एक अमानवीय और अस्वीकार्य माहौल को व्यक्त करता है जिसमें एक बड़ी जनसंख्या रहने को विवश है। यह दुखद स्थिति सिर्फ़ और सिर्फ़ अनैतिक, अक्षम व नाकाबिल सरकारों के कारण है।

प्लुरल्स का लक्ष्य एक ज़िम्मेदार सरकार के रूप में चुने जाने का है जो सही अर्थों में लोगों का प्रतिनिधित्व करे और उनके प्रति उत्तरदायी हो। उसके बाद यह मज़बूत संस्थाओं का निर्माण और बेहतर पॉलिसी का कार्यान्वयन करेगा ताकि लोगों को उनके सामाजिक-आर्थिक स्थिति से निरपेक्ष सक्षम पब्लिक सर्विसेज़ मिल सकें। प्लुरल्स ज़बरदस्ती थोपे गए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विषमताओं के विरूद्ध लड़ेगा और एक ऐसे देश का निर्माण करेगा जहां हर एक ज़िंदगी निस्सन्देह समान रूप से क़ीमती हो।

हमारा मिशन देश की संघर्ष करती अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर एक विकसित भारत की रचना करनी है जो उत्पादन (प्रोड्यूस) करे, नवाचार (इनोवेट) करे और निवेश (इन्वेस्ट) करे ताकि यह 2030 तक विश्व के सर्वश्रेष्ठ निवास स्थानों में एक हो सके। प्लुरल्स यह कार्य साक्ष्य-आधारित पॉलिसी निर्माण के माध्यम से करेगा जो पॉज़िटिव व प्रोग्रेमेटिक पॉलिटिक्स पर आधारित होगा।